मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन साल की मासूम को परिजनों से मिलवाया

07:40 AM Jul 11, 2025 IST

पंचकूला, 10 जुलाई (हप्र)
पंचकूला पुलिस ने एक 3 साल की मासूम बच्ची को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की है।
यह घटना बुधवार सुबह की है, जब लगभग 10 बजे बच्ची अपने घर से अचानक लापता हो गई। बच्ची रोते-रोते करीब एक किलोमीटर दूर एक सड़क किनारे खड़ी थी, जहां एक स्थानीय ऑटो चालक भुपेन्द्र की नजर उस पर पड़ी। स्थिति को समझते हुए भुपेन्द्र ने बिना देरी किए बच्ची को पास ही स्थित सेक्टर-16 पुलिस चौकी पहुंचाया।
पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बच्ची की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र में स्थित मस्जिद, गुरुद्वारा और मंदिरों में अनाउंसमेंट करवाई। इस पहल का त्वरित परिणाम सामने आया जब परिजनों को बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली और परिजन पुलिस चौकी पहुंचे। बच्ची को सकुशल देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पंचकूला पुलिस का आभार जताया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम में ऑटो चालक भुपेन्द्र की जागरूकता और पुलिस टीम की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना की।

Advertisement

Advertisement