मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन साल की बच्ची से अश्लील हरकत, अभिभावकों ने किया स्कूल के बाहर प्रदर्शन

10:47 AM Nov 06, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को सेक्टर 48 स्थित श्रीराम अर्ली स्कूल के बाहर एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता प्रदर्शन करते हुए। -हप्र

 

Advertisement

गुरुग्राम, 5 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-48 स्थित श्रीराम अर्ली स्कूल के बाहर बच्चों के माता-पिता ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया। उनका आरोप था कि लगभग 10 दिन पहले स्कूल की 3 वर्ष की छात्रा के साथ की गई अश्लील हरकत पर स्कूल प्रशासन, आरोपी स्टाफ के साथ ढिलाई बरत रहा है और नियम अनुसार कार्रवाई नहीं कर रहा है।
आज स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अन्य बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि इस घटना से उन्हें बड़ा धक्का लगा है। इतने बड़े स्कूल में घटना सामने आने के बाद भी तेजी से कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस को तभी बताया गया जब पीड़ित बच्ची के माता-पिता खुद पुलिस के पास गए। पहले माता-पिता को स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस के पास जाने से रोका गया लेकिन आरोपियों के खिलाफ खुद कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई तभी हुई जब पुलिस के सामने मामला पहुंचा।
उनका कहना था कि स्कूल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे नहीं बढ़ाए हैं। इस बारे में और कोई ऐसा कदम नहीं उठाया ताकि अन्य कार्रवाई की जा सके और आगे घटना न हो। उनका कहना था कि पहले पीड़ित बच्ची के माता-पिता को ही घटना का पता था। दीपावली के बाद उन्हें धीरे-धीरे पता लगा। मंगलवार को इकट्ठे होकर अपना विरोध दर्ज करने आए हैं क्योंकि उनके बच्चे भी स्कूल में पढ़ते हैं। अभी तक आरोपी दोनों अध्यापकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि दोनों आरोपी स्कूल नहीं आ रहे हैं, कहां पर हैं उन्हें नहीं पता। स्कूल की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने घटना के सामने आते ही तुरंत आरोपी दोनों पुरुष स्टाफ से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे तथा नियम अनुसार अन्य कदम उठाते हुए पुलिस को सूचित किया और आरोपियों को स्कूल आने से रोक दिया। जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।
उधर, डीसीपी डॉ. मयंक गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि इस बारे में जानकारी मिलते ही पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत (29 अक्तूबर को) केस दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपी समेत स्टाफ के कुल 9 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरे और अन्य दस्तावेज ले लिए गए हैं। इस पर एक एसआईटी गठित की गई है। पूरी छानबीन हो रही है। इसकी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई होगी कोई ढिलाई नहीं होगी।

Advertisement
Advertisement