रामपुर बुशहर के ब्रौनी खड्ड पर 129 करोड़ से बनेगा थ्री-लेन पुल
प्रेम राज कश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 9 अप्रैल
रामपुर बुशहर उपमंडल के ब्रौनी खड्ड क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक नए पुल का निर्माण जल्द ही शुरू हो सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस पुल का नया डिजाइन तैयार कर केंद्र सरकार को आगामी स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर लगने वाला यह पुल 300 मीटर लंबा और 100 मीटर ऊंचा होगा। इसमें तीन लेन बनाई जाएंगी। इस पुल निर्माण के लिए 129 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। एनएच के मुख्य अभियंता ने पहले ही इसकी डीपीआर को मंजूरी दे दी है।
यह मार्ग भारत-तिब्बत सीमा, स्पीति और किन्नौर जाने के लिए एक प्रमुख मार्ग है। वर्तमान में खड्ड के दोनों तरफ का करीब एक किलोमीटर का क्षेत्र लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते पूरी तरह से खराब हो चुका है और यह एरिया लगातार धंस रहा है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 प्राधिकरण पहले भी यहां पर सड़क के बचाव हेतु क्रेट वॉल इत्यादि के निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर चुका है।
इसी वर्ष जनवरी के अंत में विशेष टीम द्वारा यहां की सॉयल इन्वेस्टिगेशन की गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई है।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 रामपुर बुशहर के अधिशासी अभियंता इंजीनियर किशोरी लाल सुमन ने बताया कि केंद्र की मंजूरी मिलते ही इस पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस पुल के बनने से जहां एक ओर यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर इस पुल के निर्माण के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की दूरी भी एक किलोमीटर कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले भेजा गया डिजाइन केंद्र ने खारिज कर दिया था, अब नए दिशा-निर्देशों के अनुसार इस पुल का थ्री-लेन डिजाइन तैयार किया गया है।