पाकिस्तान में बैठे आतंकी ने ली शिवसेना (हिंद) नेता खुराना के घर फेंके पेट्रोल बम की जिम्मेदारी
लुधियाना, 3 नवंबर (निस)
गत् शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे यहां शिवसेना (हिंद) के नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पेट्रोल बम से हुए हमले का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान में शरण लिए बैठे आतंकी रणजीत सिंह उर्फ रणजीत नीटा ने यह हमला करवाया है। उसने इसकी जिम्मेदारी ली है। नीटा भारत में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है। रणजीत नीटा के प्रमुख हैंडलर फतेह सिंह बागी ने हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें कहा गया है-‘ये एक चेतावनी थी, अगर सुधरोगे नहीं, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।’ उसने ऐसा कुछ पत्रकारों को भेजी गई ईमेल में कहा है। लुधियाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पूर्व मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने यहां हैब्बोवाल स्थित एक हिंदू नेता के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया था। उसने चेतावनी में दी कि अगर उन्होंने सिख विरोधी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई तो परिणाम और भी गंभीर होंगे और इसके लिए तैयार रहें। पोस्ट में लिखा है कि यह हमला खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू उर्फ रणजीत नीटा के निर्देश पर किया गया है।’