मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गेम की आईडी देने के नाम पर दसवीं के छात्र को लगायी 1.86 लाख की चपत

09:11 AM Apr 06, 2024 IST

चरखी दादरी, 5 अप्रैल (हप्र)
दादरी शहर के रोहतक चौक निवासी दसवीं कक्षा के एक छात्र के साथ गेम की आईडी देने के नाम पर बहला फुसलाकर 1 लाख 86 हजार 898 रुपये का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। फ्रॉड का शिकार हुए छात्र के दादा ने साइबर क्राइम पुलिस थाना को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने व रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में दादरी शहर निवासी सूबे सिंह ने बताया कि उनका पोता वेदांश कक्षा दसवीं मे पढ़ता है। वेदांश फोन में फ्री गेम खेल रहा था तभी उसके पास किसी यूट्यूबर का फोन आया और कहा कि वह उसे गेम की आईडी दे देगा, 3 हजार रुपये भेज दो। जब बच्चे ने 3 हजार रुपये दे दिए तो उसने बच्चे को बहला फुसलाकर और राशि डलवाने को कहा। बच्चा उसके झांसे में आकर उसके अकाउंट में क्यूआर कोड मे पैसे डालता रहा और उसने ये फ्राड कर दिया। उन्होंने बताया कि भेजी गई कुल राशि एक लाख 86 हजार 898 रुपये है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement