मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिंडतारक तीर्थ में स्नान के लिए उतरे किशोर की पानी में डूबने से मौत

01:10 AM Apr 29, 2025 IST
युवक की डूबने से मौत-file
जींद, 28 अप्रैल(हप्र)

Advertisement

जींद के गांव पांडू पिंडारा के पिंडतारक तीर्थ में रविवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के मिर्जापुर खेड़ी गांव निवासी जितेंद्र (17) अपनी दादी बीरमति के साथ पांडू पिंडारा तीर्थ पर पूजा अर्चना करने आया हुआ था। जितेंद्र रेलिंग के पार तीर्थ में उतर कर नहाने लगा, जबकि उसकी दादी सीढ़ियों पर नहा रही थी। रेलिंग पार जाते ही जितेंद्र तीर्थ की गहराई में समा गया। उसी दौरान तीर्थ पर मौजूद अन्य लोगों की नजर डूब रहे जितेंद्र पर पड़ गई। उन्होंने जितेंद्र को तीर्थ से बाहर निकाला। बेसुध जितेंद्र को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पिता कृष्ण ने बताया कि जितेंद्र परिवार का इकलौता चिराग था। उसने दसवीं की परीक्षा दी हुई थी। पहले भी वह अपनी दादी के साथ तीर्थ पर आता जाता रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

Advertisement
Tags :
JINDPindtarak Tirthaगांव पांडू पिंडाराजींदपिंडतारक तीर्थयुवक की डूबने से मौत