For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षक मोमबत्ती की तरह, जो खुद जलकर दूसरों को देता है प्रकाश

08:01 AM Sep 06, 2024 IST
शिक्षक मोमबत्ती की तरह  जो खुद जलकर दूसरों को देता है प्रकाश
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में टीचर्स-डे पर आयोजित कार्यकम में भाग लेते विद्यार्थी एवं शिक्षक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 5 सितंबर (हप्र)
टीचर्स डे पर होली मदर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मॉर्निंग एसेम्बली में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। कक्षा ग्याहरवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों ने अध्यापकगण के सम्मान में भाषण, कविता प्रस्तुत की। सभी अध्यापकों को टाइटल्स के साथ सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने भी सभी अध्यापकगण को टीचर्स-डे की बधाई दी और उनके कार्यों को सराहा तथा स्कूल मैनेजमैंट की तरफ से उपहार भेंट किए गए तथा केक काटा गया। स्कूल के प्रबंधक जीएस शर्मा ने बच्चों व अध्यापकगण को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि शिक्षक जलती मोमबत्ती की तरह है जो खुद जल कर दूसरों को प्रकाश देता है। शिक्षक हमें स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ अनुशासन, कड़ी मेहनत और कई और चीजों के महत्व को सिखाते हैं। वे अपने सभी प्रयासों को आजमाते है ताकि हम कल सफल हो सकें। एक शिक्षक ही है जो कई अन्य व्यवसायों का निर्माण करता है। शिक्षक को परिभाषित करना असंभव है क्योंकि वे विद्यार्थियों के चरित्र के साथ नैतिक मूल्य जोड़ते हैं व उन्हें देश के आदर्श नागरिक बनाते हैं। स्कूल के सचिव विश्वास कश्यप ने सभी अध्यापकगण को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement