टैंकर ने 13 वर्षीय बच्चे को कुचला
08:04 AM Jan 05, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
पानी के टैंकर से कुचल कर 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने भाई के साथ साइकिल पर जा रहा था। तभी अचानक से पानी के टैंकर से साइकिल टकरा गई। साइकिल की टक्कर होने के चलते पीछे बैठा हुआ बच्चा पानी के टैंकर के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मृतक बच्चे की पहचान राज के रूप में हुई है, जिसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद माता-पिता बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे। इस मामले में लोगों ने पानी के टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
Advertisement
Advertisement