For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टावर ऑफ जस्टिस के मुख्य भवन में बन रहा 56 कोर्ट रूम का ढांचा

10:15 AM May 21, 2025 IST
टावर ऑफ जस्टिस के मुख्य भवन में बन रहा 56 कोर्ट रूम का ढांचा
गुरुग्राम में डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ टावर ऑफ जस्टिस परिसर का निरीक्षण करते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 20 मई (हप्र)
जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन नए न्यायिक परिसर (टावर ऑफ जस्टिस) का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस परिसर में मुख्य भवन के साथ-साथ भूमिगत पार्किंग को भी विकसित किया जा रहा है। डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ सोमवार को देर शाम टावर ऑफ जस्टिस परिसर का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग एरिया का भी अवलोकन किया। नागरिकों को सचिवालय परिसर में मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। अजय कुमार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय द्वारा इसके निर्माण की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। ऐसे में इस परिसर से जुड़े सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। एक्सईएन चरणदीप सिंह राणा ने बताया कि इस न्यायिक परिसर के मुख्य भवन में 56 कोर्ट रूम का इंफ्रा तैयार किया जा रहा है। साथ ही न्यायिक सेवाओं से जुड़ी आवश्य सुविधाएं और व्यवस्थाएं भी इसी परिसर में विकसित होंगी। एक्सईएन ने पार्किंग व परिसर में विकसित की जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में डीसी को अवगत कराया। इस अवसर पर एसीयूटी अदिति सिंघानिया, सीटीएम रविंद्र कुमार, हिपा की जॉइंट डायरेक्टर ज्योति नागपाल व संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement