दो कुत्तों की अजब कहानी एक को मिली मौत, दूसरे को शाही जिंदगानी
कहा जाता है कि कुत्ते के भी दिन फिरते हैं। इस कहावत को भले ही इंसानी भाग्य से जोड़कर इस्तेमाल किया जाता हो, लेकिन यहां दो कुत्तों की इंसान से जुड़ी दुखद और मार्मिक कहानियां हैं। इनमें से एक को मौत मिली और दूसरे को विदेश में घर...
ऑरलैंडो (फ्लोरिडा), 22 मार्च (एजेंसी)
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला को कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं मिली क्योंकि दस्तावेज नहीं थे। इस पर महिला ने कुत्ते को हवाई अड्डे के शौचालय में डुबोकर मार डाला और फिर उड़ान में सवार हो गई। पुलिस ने महिला को लेक काउंटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और उस पर पशु के साथ क्रूरता का आरोप लगाया गया। बाद में उसे 5,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर छोड़ा।
ऑरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार, एक सफाई कर्मचारी ने मृत कुत्ते को शौचालय के कूड़ेदान में पाया जिसके बाद जांच शुरू हुई। जांच में सामने आया कि महिला पहले कुत्ते के साथ शौचालय में गई थी और कुछ देर बाद कुत्ते के बिना बाहर आई। हलफनामे के मुताबिक, पहले महिला ने 15 मिनट तक एक विमानन कंपनी के एजेंट से बातचीत की और फिर वह अपने कुत्ते को लेकर शौचालय गई। बाद में अकेली आकर कोलंबिया जाने वाली उड़ान में सवार हो गई। प्राधिकारियों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण महिला को कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
ठाणे के स्ट्रीट डॉग को टोरंटो में मिला नया घर
ठाणे, 22 मार्च (एजेंसी)
‘रानी’ नामक फीमेल डॉग ठाणे के वर्तक नगर इलाके में बेहद कमजोर और बीमार हालत में थी। टोरंटो में रहने वाले सलिल नवघरे अपने माता-पिता से मिलने ठाणे आए थे तो उन्होंने रानी को सड़क पर देखा।
प्लांट्स एंड एनिमल्स वेल्ाफेयर सोसाइटी (पीएडब्ल्यूएस) प्रवक्ता नीलेश भानगे ने बताया कि नवघरे भावुक हो गए और उसकी देखभाल करने लगे। उन्होंने बताया कि बाद में, ‘रानी’ को एक अस्थायी आश्रय में रखा गया और एक पशु चिकित्सक के साथ समन्वय करके उसे उपचार मुहैया कराया। उन्होंने बताया कि ‘रानी’ के स्वस्थ होने के बाद नवघरे ने एक ‘ट्रांसपोर्टर’ की मदद से उसकी यात्रा से जुड़े दस्तावेज तैयार करवाये। उन्होंने बताया कि बाद में ‘रानी’ को एक उड़ान से पेरिस के रास्ते टोरंटो पहुंचाया गया, जहां उसे एक नया घर मिल गया है।