चीका में लगाया पेड़-पौधों का भंडारा
08:15 AM Aug 24, 2024 IST
गुहला चीका (निस)
Advertisement
पर्यावरण संरक्षण के लिए चीका के युवाओं ने शुक्रवार को पेड़-पौधों का एक विशाल भंडारा लगाया। शहीद ऊधम सिंह चौक पर लगाए गए इस पौधों के भंडारे का शुभारंभ हरियाणा पुलिस में हवलदार सुनील संधु ने किया। सुनील ने कहा कि यदि धरती पर जीवन को बचाए रखना है तो हम सबको पर्यावरण का संरक्षण करना होगा है। उन्होंने कहा कि निरंतर बढ़ता तापमान हम सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 12 के पार्षद हरीश उर्फ बब्बू, प्रिंस चीका, सोहन लाल, दीप इंसा ने कहा कि बताया कि उन्होंने जामुन, अमरूद, नींबू, शीशम, गुलमोहर, नीम, कोसिया आदि के करीब एक हजार पेड़ पौधें बांटे। इस अवसर पर ओमप्रकाश, केशव कुमार, अशोक कुमार, संजू व मेहर खान भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement