मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महर्षि कश्यप जयंती पर 24 मई को लाडवा में होगा राज्यस्तरीय समारोह : रामकुमार

10:41 AM Apr 20, 2025 IST
इन्द्री के संगोई में कश्यप जयंती का न्योता देते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस

इन्द्री 19 अप्रैल (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने कहा कि महापुरूष एक कौम के नहीं होते। सबको उनका सम्मान करना चाहिए। प्रदेश सरकार महापुरूषों की जयंती को बड़े स्तर पर आयोजित करती आ रही है। उन्होंने ये शब्द गांव संगोई में पहुंचकर लोगों को 24 मई को लाडवा में होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह का न्योता देते हुए कहे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक रामकुमार कश्यप का फूलमालाओं से स्वागत किया।
विधायक कश्यप ने कहा कि यह समारोह न केवल कश्यप समाज के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, साथ ही प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रीगण और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस भव्य समारोह में प्रदेश भर से सभी जातियों एवं धर्मों की महिलाएं एवं पुरुष बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महापुरुषों के इतिहास एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं। रामकुमार कश्यप ने कहा कि वे स्वयं गांव-गांव जाकर कश्यप समाज के लोगों के साथ अन्य समुदायों को भी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।

Advertisement

Advertisement