तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़ दूसरे ट्रक से टकराया, हादसे में युवक की गई जान
रेवाड़ी, 12 मार्च (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर की रेलिंग तोड़ता हुआ दूसरी साइड जाकर अन्य ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। धारूहेड़ा की अरावली हाइट्स सोसायटी में रहने वाले कृष्णा प्रसाद शर्मा ने कहा कि वह अपने भतीजे प्रशांत को दवाई दिलवाने के लिए घर से निकला था। प्रशांत सोसायटी के पास ही सडक़ पर खड़ा था। इसी दौश्रान एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ता हुआ दूसरी ओर चला गया और वहां एक अन्य ट्रक से जा टकराया। इस हाइसे में उसका भतीजा प्रशांत बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गया।
उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके चार साल की बेटी है। इधर, टक्कर के बाद आरोपी चालक ट्रक को छोडक़र मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चाचा की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांचकर्ता अधिकारी ने कहा कि मौके पर खड़े ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश जारी है।