For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वाइन फ्लू को लेकर स्पेशल वार्ड बनाया

07:58 AM Dec 16, 2024 IST
स्वाइन फ्लू को लेकर स्पेशल वार्ड बनाया
स्वाइन फ्लू वायरस का चित्र।
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा पैदा हो गया है। इसके दस्तक देने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग हो गया है। स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए विशेष वार्ड बना स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में अभी तक 4 मरीज मिले हैं। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। जानकारी के अनुसार जिले के तीन लोगों में स्वाइन फ्लू मिला है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पीजीआई से सूचना आई है। स्वास्थ्य विभाग में स्वाइन फ़्लू को लेकर नियुक्त निगरानी अधिकारी डा. वागेश गुटैन ने बताया कि इस सीजन में अभी तक 4 मरीज कन्फर्म मिले हैं। इनकी स्थिति ठीक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में विशेष वार्ड स्थापित किया गया है। डाॅ. गुटैन ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, वैंटीलेटर, मास्क, आक्सीजन उपलब्ध है। सैंपलिंग की जा रही है। सैंपल यहां से पंचकुला स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। निगरानी अधिकारी डा. गुटैन का कहना है कि इसे लेकर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व कैंसर के मरीजों को एहतियात बरतने की जरूरत है। खांसी व बुखार होने पर जांच कराएं। उनका कहना है कि ठंड बढ़ने पर स्वाइन फ्लू होने का ज्यादा खतरा रहता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement