For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हवाई अड्डे के रनवे पर भीषण रूप से लड़ने लगे एक सांप और तीन नेवले, देखें वीडियो

04:05 PM Aug 12, 2024 IST
हवाई अड्डे के रनवे पर भीषण रूप से लड़ने लगे एक सांप और तीन नेवले  देखें वीडियो
Advertisement

https://x.com/ndtv/status/1822851687561707822

Advertisement

पटना, 12 अगस्त : पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार को साझा किए गए इस वीडियो की प्रामाणिकता की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि पटना हवाई अड्डे का कोई भी अधिकारी मामले में प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं था। वीडियो में तीन नेवले रनवे पर खाली जगह पर एक सांप के करीब जाते और उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि केवल एक नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो रही है... लेकिन बाद में दो और नेवले वहां पहुंच जाते हैं और सांप पर वार करने लगते हैं। हालांकि, लड़ाई के बाद क्या होता है, यह वीडियो में नहीं दिखाया गया है। (भाषा)

Advertisement
Advertisement
Advertisement