मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गीता महोत्सव में छोटा ट्रैक्टर स्कूल के बच्चों के लिये बना सेल्फी प्वाइंट

07:06 AM Dec 12, 2024 IST
पानीपत में गीता महोत्सव के दौरान उद्यान विभाग के स्टाल पर खड़े छोटे ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचवाते स्कूल के बच्चे। -हप्र

पानीपत, 11 दिसंबर (हप्र)
पानीपत प्रशासन द्वारा माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव मनाया गया।
महोत्सव में विभिन्न स्कूलों व सरकारी विभागों द्वारा करीब दो दर्जन स्टाल लगाये गये थे, जिसमें हैफेड, रेडक्रॉस, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग व कृषि विभाग आदि के स्टाल शामिल है। उद्यान विभाग के स्टाल पर जिला के अनेक प्रगतिशील किसानों द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न तरह के आचार, मुरब्बा, आंवला के लड्डू और सब्जियां रखी गई है। इसके अलावा बागवानी विभाग द्वारा अपने स्टाल के सामने ही बाग व सब्जियों में खरपतवार निकालने व जुताई करने वाला छोटा ट्रैक्टर खड़ा किया गया है। इस ट्रैक्टर के पीछे ही छोटा रोटावेटर जुड़ा हुआ है।
यही छोटा ट्रैक्टर तीन दिवसीय गीता महोत्सव को देखने के लिये पहुंचे अनेक स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा और यह ट्रैक्टर बच्चों के लिये एक सेल्फी प्वाइंट बन गया। तीन दिनों में स्कूल के कई हजार बच्चों द्वारा इस ट्रैक्टर की सीट पर बैठकर सिंगल व ग्रुप फोटो लिये गये हैं।
हालांकि इसे प्रदर्शनी देखने पहुंचे अनेक किसानों द्वारा भी पसंद किया गया, लेकिन स्कूल के हजारों बच्चों के लिये यह सेल्फी लेने के काम आया।

Advertisement

Advertisement