For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध प्रवासियों की उड़ानों पर आमने-सामने आ गए थे US व कोलंबिया, अब टूटा गतिरोध

10:58 AM Jan 27, 2025 IST
अवैध प्रवासियों की उड़ानों पर आमने सामने आ गए थे us व कोलंबिया  अब टूटा गतिरोध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

Advertisement

वाशिंगटन, 27 जनवरी (भाषा)

कोलंबिया ने अमेरिका से निर्वासित अवैध प्रवासियों की उड़ानों को प्रवेश की अनुमति देने समेत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सभी शर्तें स्वीकार कर ली हैं जिसके बाद अमेरिका ने उस पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों एवं शुल्क संबंधी आदेश का क्रियान्वयन रोक दिया है।अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' ने यह जानकारी दी।

Advertisement

इस घोषणा से पहले, अवैध कोलंबियाई प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए बोगोटा जा रहे दो अमेरिकी सैन्य विमानों को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने का आदेश दिया था जिसके कुछ ही घंटों बाद दक्षिण अमेरिकी देश ने भी अमेरिका पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने का फैसला किया था।

अमेरिका ने अमेरिकी उड़ान परिचालन में हस्तक्षेप के लिए जिम्मेदार कोलंबिया सरकार के अधिकारियों और अन्य लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने तथा उनका वीजा तत्काल रद्द करने की भी घोषणा की थी। बहरहाल, बाद में रविवार देर रात ‘व्हाइट हाउस' ने बताया कि कोलंबिया ट्रंप की सभी शर्तें मानने पर सहमत हो गया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि कोलंबिया सरकार ने ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप की सभी शर्तों पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें अमेरिका से निर्वासित कोलंबिया के सभी अवैध प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमानों के साथ और बिना किसी सीमा या देरी के स्वीकार किए जाने की शर्त भी शामिल है।''

उन्होंने कहा कि पूर्णतः तैयार आईईईपीए (अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम) शुल्क और प्रतिबंधों के क्रियान्वयन को इस समझौते के आधार पर रोक दिया गया है तथा उस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने साथ ही कहा कि जब तक अवैध कोलंबियाई प्रवासियों को ले जाने वाला पहला विमान सफलतापूर्वक लौट नहीं आता, तब तक ट्रंप कोलंबिया के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध जारी रखेंगे और कोलंबिया से आने वाली वस्तुओं की सीमा पर जांच बढ़ाई जाएगी।

इससे पहले, ट्रंप ने अवैध और बिना दस्तावेज के रह रहे प्रवासियों को उनके मूल देश वापस भेजने की घोषणा की थी तथा अन्य देशों को चेतावनी दी थी कि यदि उन्होंने इन प्रवासियों को स्वीकार करने से इनकार किया तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता। मैं कोलंबियाई प्रवासियों को ला रहे अमेरिकी विमानों के हमारे क्षेत्र में प्रवेश को स्वीकार नहीं करता।'' पेट्रो ने कहा था कि उनकी सरकार अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लाने वाली उड़ानों को तब तक स्वीकार नहीं करेगी, जब तक कि ट्रंप प्रशासन उनके साथ ‘‘सम्मानजनक'' व्यवहार वाला एक प्रोटोकॉल नहीं अपनाता।

इससे नाराज ट्रंप ने रविवार को कहा था कि कोलंबिया की सरकार ने प्रवासियों को ले जाने वाली दो उड़ानों को अस्वीकार कर दिया है और इसलिए वह कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने का आदेश दे रहे हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पेट्रो के फैसले ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘‘खतरे में'' डाल दिया है। ट्रंप ने लिखा था, ‘‘ये सिर्फ शुरुआती कदम हैं। हम कोलंबिया सरकार को अमेरिका में जबरन घुसे अपराधियों को स्वीकार करने और उनकी वापसी संबंधी उसके कानूनी दायित्वों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।''

कोलंबिया सरकार ने इसके जवाब में कहा था कि वह अपने लोगों की अमेरिका से सम्मानजनक वापसी के लिए राष्ट्रपति का एक विमान भेज रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेशों के जवाब में पेट्रो ने अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा था, ‘‘जिन अमेरिकी उत्पादों की कीमत देश में बढ़ेगी, उनका स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जाना चाहिए और सरकार इस संबंध में मदद करेगी।''

Advertisement
Tags :
Advertisement