For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अतिक्रमण हटाने के दौरान घायल हुआ दुकानदार, लोगों ने पथराव कर टीम को खदेड़ा

10:20 AM Jun 25, 2025 IST
अतिक्रमण हटाने के दौरान घायल हुआ दुकानदार  लोगों ने पथराव कर टीम को खदेड़ा
होडल में मंगलवार को घायल दुकानदार महेश अग्रवाल अस्पताल में उपचाराधीन। -निस 
Advertisement

होडल, 24 जून (निस)
नगर परिषद होडल प्रशासन द्वारा मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के दौरान बस अड्डे के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार के गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण नागरिकों के द्वारा नगर परिषद प्रशासन पर पथराव करके उनको खदेड़ दिया गया व दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

ऐसे बढ़ा विवाद
नगर परिषद प्रशासन के द्वारा बीआई चिम्मन लाल तेवतिया के नेतृत्व में अभियान दल जब बस अड्डे होडल के समीप स्थित अग्रवाल फर्नीचर हाउस दुकान पर पहुंचा तो वहां पर कई लोग दुकान के ऊपर लगे छप्पर को हटा रहे थे।
नगर परिषद प्रशासन ने लोगों को वहां से हटाने की चेतावनी दी तो जेसीबी के द्वारा उस छप्पर को गिराने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान उसके ऊपर लगाई गई ईंट गिरने लगी और नीचे खड़े दुकानदार महेश कुमार अग्रवाल के सिर पर लग गई।
इस दौरान छप्पर के नीचे कई लोगों के दबे होने की अफवाह फैलने पर सैकड़ों की संख्या में नागरिक एकत्रित हो गए और उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर पथराव करना आरंभ कर दिया। अतिक्रमण हटाने आई टीम में पथराव के होने से भगदड़ मच गई और जेसीबी को लेकर नप अधिकारी वहां से भाग गए।

क्या कहते हैं नगर परिषद अधिकारी
नप अधिकारी बीआई चिम्मन लाल तेवतिया ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था।
इसके लिए बाकायदा होडल पुलिस थाने से पुलिस फोर्स भी ली गई थी। लेकिन पुलिस कर्मी रास्ते में से ही बगैर बताए इस दस्ते को अकेला छोड़कर के निकल गए थे।
पुलिस प्रशासन के न होने के कारण ही नगर परिषद प्रशासन पर नागरिकों के द्वारा यह पथराव किया गया था।
जिसके कारण नगर परिषद प्रशासन को अपनी जान बचा करके भागना पड़ा था।
इस घटना में घायल महेश अग्रवाल को होडल के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको कर दिया गया है।
महेश अग्रवाल के पुत्र दीपांशु गर्ग ने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

अवैध कालोनी में चला पीला पंजा
रोहतक (निस): जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्या को तोड़ने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम पीला पंजा लेकर गांव भैयापुर पहुंची और वहां अवैध कालोनी में किए जा रहे निर्माण कार्य को गिराया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। जिला प्रशासन द्वारा गांव भैयापुर में एक अवैध कॉलोनी में एक निर्माण, सात नींव व कच्चा रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध कालोनी-निर्माण में निवेश न करें।

Advertisement
Advertisement