मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होडल में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार घायल, लोगों ने टीम खदेड़ी

01:06 AM Jun 25, 2025 IST
A shopkeeper was injured during encroachment removal in Hodal, people pelted stones and chased away the team

होडल, 24 जून (निस) : नगर परिषद होडल प्रशासन द्वारा मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के दौरान बस अड्डे के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार के गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण नागरिकों के द्वारा नगर परिषद प्रशासन पर पथराव करके उनको खदेड़ दिया गया व दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

होडल में अतिक्रमण हटाने गई टीम और लोगों में ऐसे बढ़ा विवाद

नगर परिषद प्रशासन के द्वारा बीआई चिम्मन लाल तेवतिया के नेतृत्व में अभियान दल जब बस अड्डे होडल के समीप स्थित अग्रवाल फर्नीचर हाउस दुकान पर पहुंचा तो वहां पर कई लोग दुकान के ऊपर लगे छप्पर को हटा रहे थे। नगर परिषद प्रशासन ने लोगों को वहां से हटाने की चेतावनी दी तो जेसीबी के द्वारा उस छप्पर को गिराने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान उसके ऊपर लगाई गई ईंट गिरने लगी और नीचे खड़े दुकानदार महेश कुमार अग्रवाल के सिर पर लग गई।

होडल में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा

इस दौरान छप्पर के नीचे कई लोगों के दबे होने की अफवाह फैलने पर सैकड़ों की संख्या में नागरिक एकत्रित हो गए और उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर पथराव करना आरंभ कर दिया। अतिक्रमण हटाने आई टीम में पथराव के होने से भगदड़ मच गई और जेसीबी को लेकर नप अधिकारी वहां से भाग गए।

Advertisement

क्या कहते हैं नगर परिषद अधिकारी

नप अधिकारी बीआई चिम्मन लाल तेवतिया ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इसके लिए बाकायदा होडल पुलिस थाने से पुलिस फोर्स भी ली गई थी। लेकिन पुलिस कर्मी रास्ते में से ही बगैर बताए इस दस्ते को अकेला छोड़कर के निकल गए थे। पुलिस प्रशासन के न होने के कारण ही नगर परिषद प्रशासन पर नागरिकों के द्वारा यह पथराव किया गया था। जिसके कारण नगर परिषद प्रशासन को अपनी जान बचा करके भागना पड़ा था।

इस घटना में घायल महेश अग्रवाल को होडल के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको कर दिया गया है। महेश अग्रवाल के पुत्र दीपांशु गर्ग ने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

होडल अतिक्रमण हटाने के संबंध में दुकानदारों से की बैठक

 

Advertisement
Tags :
होडल में अतिक्रमण