For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आम बजट तैयार करेगी सात सदस्यीय कमेटी : झींडा

09:41 AM Jun 27, 2025 IST
आम बजट तैयार करेगी सात सदस्यीय कमेटी   झींडा
कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 26 जून (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी कुरुक्षेत्र का साल 2025-26 का बजट सात सदस्यीय कमेटी तैयार करेगी। इस कमेटी में बतौर सहयोगी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चीफ आडिटर भी काम करेंगे। हरियाणा कमेटी का आडिटर भी इस पर काम करेगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने हैड ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष दी। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ उपप्रधान गुरमीत सिंह रामसरण कालका, जूनियर उपप्रधान गुरबीर सिंह, धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, कार्यकारिणी समिति मेंबर जगतार सिंह मान व स्पोक्समैन कुलदीप सिंह फग्गू, मैंबर स्वर्ण सिंह बुंगा टिब्बी समेत अन्य मौजूद रहे। झींडा ने कहा कि बजट में काफी कमियां थीं और कई अहम बिंदुओं का इसमें कहीं भी जिक्र नहीं किया गया था, जिस वजह से हरियाणा कमेटी का साल 2025-26 का 104 करोड़ रुपये का आम बजट पास नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से एक सब कमेटी गठित कर बजट तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
एमरजेंसी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया
तत्कालीन कांग्रेस सरकर द्वारा 25 जून, 1975 को लगाई एमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित लगभग 5 घंटे लगातार चले इस पूरे कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस को जमकर कोसा गया।
पंजाब के एक बड़े नेता और पूर्व मंत्री रहे प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने एमरजेंसी के दौरान केवल 23 साल की आयु में अपने को गिरफ्तार किए जाने से लेकर 21 महीने के बाद जेल से रिहा करने तक के मार्मिक किस्से सुनाए। कार्यक्रम में पहुंचे एमरजेंसी के दौरान जेल में रहे कई नेताओं जगमोहन बंसल, पुष्पेंद्र कुमार, धर्मबीर हंस, महेन्द्र सिंह तंवर, बिमला देवी, आनंद गर्ग, अशोक और सतपाल इत्यादि को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement