रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ सिलसिलेवार अभियान होगा आरम्भ
कुलदीप सिंह/निस
मोहाली, 6 दिसंबर
मोहाली नगर निगम जल्दी ही अपने तहबाजारी विंग को मजबूत बनाने के लिए 25 अस्थाई कर्मचारी रखने जा रहा है। इस मामले में नगर निगम ने टेंडर नोटिस भी जारी कर दिया है। अब रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ सिलसिलेवार अभियान आरम्भ होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली नगर निगम को नाजायज रेहड़ियों-फड़ियों की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं और हर मीटिंग में न सिर्फ विरोधी बल्कि सत्ता पक्ष के पार्षद भी मेयर के सामने अवैध रेहड़ी- फड़ी का मुद्दा उठाते आ रहे हैं। मोहाली नगर निगम के तहबाजारी स्टाफ के कर्मचारियों के साथ इन रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा मारपीट की नौबत तक आ जाती है। यही नहीं कई इलाकों में रेहड़ी-फड़ी वाले यह भी कहते हैं कि वह निगम स्टाफ को रिश्वत देते हैं। यह भी दोष लगते हैं कि कर्मचारी किसी का सामान जब्त कर लेते हैं तो किसी का छोड़ देते हैं।
मोहाली की मार्केट्स के दुकानदार भी इन अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों से परेशान हो चुके हैं जो मार्केट्स में गंदगी भी फैलाते हैं और दुकानदारों से भी उलझते हैं। दो दिन पहले फेज़ 3 बी 2 मार्केट के दुकानदार इस सम्बन्ध में मेयर को मिल कर मांग पत्र भी दे चुके हैं।
इस सबसे निपटने के लिए मोहाली नगर निगम ने चार वाहन भी खरीदे हैं और अब तहबाजारी का स्टाफ बढ़ाने की भी योजना है ताकि मोहाली को चार जोनों में बांट कर रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई आरम्भ की जाए। मोहाली को चार जोनों में बांटे जाने से कार्रवाई में तेजी भी आएगी और लोगों की शिकायतें भी दूर होंगी। इस मामले में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि लगभग हर फेज़ और सेक्टर की मार्केट्स के दुकानदार, वार्डों के पार्षद और इलाकावासी नाजायज रेहड़ी-फड़ी के खिलाफ कार्रवाई के मांग करते आ रहे हैं पर नगर निगम के पास स्टाफ की कमी का यह अवैध लोग फायदा उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम इस अभियान और कर्मचारियों की अस्थाई भर्ती पर 34 लाख रुपए खर्च करने जा रहा है ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।
अवैध कब्जे कर फर्नीचर बेचने वालों का सामान जब्त
मोहाली नगर निगम ने फेज़ 2 और 4 को बांटने वाली सड़क के दोनों तरफ वैध कब्जे करके फर्नीचर बेचने वालों के खिलाफ आज कार्रवाई की। निगम के सुपरिन्टेेंडेंट अनिल कुमार ने कहा कि मुख्य सड़क पर कब्जे करके रखे फर्नीचर के कारण आवाजाही में विघ्न पड़ता है। इस मामले में फेज़ 2 की सत्ता पक्ष की पार्षद दविंदर कौर वालिया ने पिछली निगम मीटिंग में यह मुद्दा उठाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके इलावा मार्केट फेज़ 3बी2, फेज़ 5 व फेज़ 7 के मार्केट्स से भी अवैध कब्जे हटाए गए।