मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी में 50 बच्चे ले जा रही स्कूल बस पलटी, कई घायल

01:12 AM Jul 11, 2025 IST
भिवानी में सड़क से उतरी बस के पास मौजूद ग्रामीण व पुलिस टीम। - हप्र

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र) : भिवानी में बृहस्पतिवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलटी, इसमें कई बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों का आरोप है कि स्कूल बस को कोई और चला रहा था, जबकि ड्राइवर उसके बगल में बैठा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सामने से आ रही दूसरी बस को जगह देने के चक्कर में यह बस रोड़ से खेत में उतर गई थी। इसमें करीब 50 बच्चे सवार थे।

Advertisement

हालांकि कोई बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं है। हादसे के बाद चोटिल बच्चों को घर भेज दिया गया है, जबकि बाकी बच्चे स्कूल चले गए। जानकारी के अनुसार निजी बस स्कूल की बस भिवानी के गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। इसी दौरान जब बस गांव बलियाली से करीब 1-2 किलोमीटर चली तो सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आ गई। दोनों बसें रोड़ क्रॉस करने के दौरान स्कूल बस सड़क से नीचे उतर गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

 स्कूल बस पलटी, क्या कहते हैं सरपंच

गांव बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि यह मामला लापरवाही का लग रहा है। लापरवाही बस ड्राइवर और पीडब्ल्यूडी विभाग की है। बस पर जो नंबर लिखा है, वह नहीं मिल रहा है। इसमें स्कूल प्रशासन की लापरवाही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि जो ड्राइवर था, वह साइड सीट पर बैठा था और दूसरा व्यक्ति बस चला रहा था। जब यह बस सड़क से नीचे गिरी तो उस समय सोलर कंपनी की दूसरी बस यहां से गुजर रही थी। यह बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।

क्या कहते हैं एसएचओ

इस मामले में बवानीखेड़ा थाने के एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि बस में करीब 50 से 60 बच्चे सवार थे। कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है। कुछ बच्चे स्कूल चले गए और कुछ घर चले गए। इसमें ड्राइवर की लापरवाही तो सामने आ रही है। दूसरा मौसम की वजह से सड़क के साथ जमीन कच्ची है। ड्राइवर से बस नियंत्रित नहीं हुई। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Bhiwani News: भिवानी में स्कूल बस सड़क से फिसलकर किनारे गिरी, कई बच्चे घायल

Advertisement
Tags :
Bhiwani school bus accidentschool busस्कूल बस पलटी