मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए बनेगा सेल प्वाइंट

10:47 AM Aug 29, 2024 IST
जींद में पुराने बस स्टैंड के पास रोडवेज की जमीन पर नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे प्लेटफाॅर्म। -हप्र

जींद, 28 अगस्त (हप्र)
सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं जल्द ही अपने उत्पाद जींद में पुराने बस स्टैंड के पास बेच सकेंगी। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन पक्के प्लेटफॉर्म का निर्माण करवा रहा है। ये प्लेटफॉर्म परिवहन विभाग की जमीन पर बनाए जा रहे हैं।
पुराने बस स्टैंड के पास जेडी-7 पर पक्की सड़क और रोडवेज की चारदीवारी के बीच काफी जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर पुराने बस स्टैंड को पेयजल सप्लाई के लिए कई दशक पहले टंकी का निर्माण करवाया गया था। एक ट्यूबवेल और उसका एक कमरा अलग से बना हुआ है। इस खाली पड़ी जमीन पर अब नगर परिषद प्रशासन ने पक्के प्लेटफाॅर्म का निर्माण शुरू करवाया है। अभी तक जींद में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए किसी तरह का कोई सेल प्वाइंट उपलब्ध नहीं था।
अस्थाई तौर पर दिए जाएंगे
नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार गर्ग के अनुसार ये पक्के प्लेटफार्म सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए अस्थाई तौर पर दिए जाएंगे। यहां केवल सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं ही उत्पाद बेच सकेंगी।

Advertisement

Advertisement