बल्लभगढ़ अनाज मंडी में साधु की डंडों से पीटकर हत्या
बल्लभगढ़, 9 जून (निस)
बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बेलदारी करने वाले दो-तीन युवकों ने रविवार रात को 55 साल के एक साधु की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। यह साधु अनाज मंडी के शेड में ही सोता था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आदर्श नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि अनाज मंडी के शेड में एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने हालात को देख फॉरेंसिक लैब की टीम को बुला लिया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित चचूड़ा गांव निवासी कल्लू उर्फ राजू ने बताया कि वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। अनाज मंडी में विजय गुप्ता नामक साधु घूमता रहता था। इधर-उधर खाना आदि खाने के बाद वह रात को मंडी में ही सो जाता था। रविवार रात को भी उसने मंडी के शैड में ही अपना बिस्तर लगाया हुआ था। आरोप है कि अनाज मंडी में बेलदारी का काम करने वाले दो-तीन युवक रात को करीब 12 बजे साधु विजय गुप्ता को डंडों से पीट रहे थे।
आरोपियों ने उसके सिर, पैर व शरीर पर काफी चोटें मारी। इन चोटों के कारण विजय गुप्ता की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त महेश श्योराण ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।