मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत, झांकियों ने मोह लिया मन

09:00 AM Nov 19, 2024 IST
इन्द्री में सोमवार को हजरत बू अली शाह कलंदर की शान में निकाली शोभायात्रा का कई जगह लोगों ने स्वागत किया। -निस

इन्द्री, 18 नवंबर (निस)
सर्व धर्म एकता का प्रतीक हजरत इलाही बू अली शाह कलंदर साहब की दरगाह पर सालाना उर्स के दौरान अवसर पर सोमवार को विशेष शोभा-यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कलंदर की शान में पंखा निकाला गया। शोभायात्रा वार्ड एक दरबार कलंदर साहिब संत कालोनी से दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हो कर मेन बाजार, शहीद उधम सिंह चौक, गढ़ी बीरबल रोड, नया बाजार, मटक माजरी अड्डे से होती हुई शाम को 3 बजे दरगाह शरीफ पर पहुंची। शोभायात्रा में कलंदर की पालकी, ऊंट व रथ-बग्गी, पंखों, चदरों, भारत माता की झांकी, बाबाजी के आशीर्वाद से जुड़ी हुई झांकियां, बारह साल तपस्या करने वाली झांकी व कई अन्य झांकियों को प्रस्तुत किया गया।
शोभायात्रा में करनाल के मशहूर बैंड ने अपनी धुनों से दमा दम मस्त कलंदर की कव्वाली प्रस्तुत की, जिससे दर्शक झूम उठे। श्रद्धालुओं ने कई जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत किया। जिस समय शोभा-यात्रा मटक-माजरी अड्डे पर पहुंची तो उस समय फूलों की चादर को सजाकर शोभायात्रा में शामिल किया। दरगाह शरीफ पर पहुंचते ही शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल हुई चदरें और पंखें दरगाह शरीफ पर चढ़ाई गई। शोभायात्रा जिस समय दरगाह शरीफ पर पहुंची उस समय हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उमड़ पड़े । सालाना उर्स में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल-प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के के श्रद्धालुगण कलंदर साहब की सेवा में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाते हैं और दिल से सेवा करते हैं। भंडारे में श्रद्धालुओं ने मीठे चावल का प्रसाद तथा लंगर खूब इस अवसर पर सुभाष जिन्दल, पवन गोयल, राजीव गोयल, सुरजीत सिंह, सुल्तान सिंह, सतीश कुमार, गुरमीत सिंह, मदन सिंह, नवल, पवन काम्बोज, कर्म सिंह, देव कश्यप, सुभाष, विपिन गोयल, सचिन गोयल, अनुज गोयल, केशव, दिलीप कुमार छत्तीसगढ़ व नफे सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement