आतंकी हैप्पी पासिया पर पांच लाख का इनाम घोषित
मोहाली, 9 जनवरी (हप्र)
विदेश में छिपे आतंकी और पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमले के जिस मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, उसे मोहाली एनआईए कोर्ट भी भगौड़ा करार दे चुकी है। इसके अलावा हैप्पी पासिया के खिलाफ एनआईए कोर्ट में कई मामले चल रहे हैं। कुछेक मामलों में ट्रॉयल भी पूरा हो चुका है, जिसमें सजा सुनाना बाकी है। पासिया ने हवाला राशि से मोहाली में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। एनआईए ने 10 जुलाई 2023 को लखबीर सिंह संधू और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा निवासी पाकिस्तान के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में बाद में रिंदा की मदद करने व पंजाब में आतंक फैलने के आरोप में हैप्पी पासिया और रमन जज को भी नामजद किया था। एजीटीएफ ने हैप्पी पासिया के एक साथी को मोहाली में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।
कुछ समय पहले बलौंगी में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर शरणजीत सिह उर्फ सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अक्टूबर माह में मोहाली पुलिस ने उसके पांच साथियों को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। उक्त आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया द्वारा संचालित आतंकी मॉडयूल का सदस्य था। उसने बलौंगी में पनाह ले रखी थी जिसे हथियार मुहैया और उसके रहने का ठिकाना हैप्पी पासिया ने ही मुहैया करवाया था।