मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेवी से रिटायर्ड फौजी ने 9 साल की बेटी का गला रेत कर की हत्या

06:59 AM Feb 13, 2025 IST
रेवाड़ी में बुधवार को आईसीयू में भर्ती आरोपी की मां प्रेमलता। -हप्र

रेवाड़ी, 12 फरवरी (हप्र)
नेवी से रिटायर्ड एक फौजी ने अपनी 9 साल की बेटी की चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। बेटी को बचाने आई पत्नी व मां को भी उसने नहीं बख्शा। उसने हथौड़े से वार उनके सिर फोड़ दिये। दोनों गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चंद घंटों बाद ही आरोपी को काबू कर लिया।
समाचारों के अनुसार जिला रेवाड़ी की सीमा पर स्थित राजस्थान के गांव हुडिय़ा कलां मांढण का संदीप कुमार नेवी से रिटायर होने के बाद शहर की मयूर विहार कालोनी में परिवार के साथ रह रहा था। बताया जाता है कि आये दिन कलह रहती थी। बीती रात 9 बजे भी जब परिवार में झगड़ा हुआ था संदीप ने अपनी 9 साल की बेटी रनविता का चाकू से गला काट दिया। बेटी को बचाने आई पत्नी कुसुमलता व मां प्रेम देवी के सिर पर भी उसने हथौड़े मारे, जिससे दोनों लहूलुहान होकर जख्मी हो गए। शोर सुनकर पड़ोसी जब घर पहुंचे तो आरोपी संदीप फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने तुरंत तीनों घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बेटी रनविता को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी व मां उपचारधीन है। मां आईसीयू में भर्ती हैं। पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी। वारदात के बाद मौके से फरार हुए आरोपी संदीप को पुलिस ने नाकेबंदी करके चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।
पड़ोसियों के अनुसार संदीप 2018 में नेवी से रिटायर हुआ था और तभी से अपना गांव हुडिया कलां छोड़कर रेवाड़ी रह रहा था। उन्होंने बताया कि संदीप के खिलाफ राजस्थान में मारपीट का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद वह वहां से भाग कर परिवार के साथ रेवाड़ी आ गया था। वह अकसर परिवारजन व लोगों से झगड़ा करता रहता था। बीती रात को भी संदीप का परिवार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
रामपुरा थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि बीती रात उन्हें उक्त वारदात की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में काफी खून बिखरा हुआ मिला। वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पड़ोसी महेश कुमार की शिकायत पर संदीप कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी संदीप से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात का कारण घरेलू विवाद है।

Advertisement

Advertisement