बुद्ध पूर्णिमा पर डीएन मॉडल स्कूल में हुआ कार्यक्रम
01:41 AM May 13, 2025 IST
जींद, 12 मई (हप्र)डीएन मॉडल स्कूल में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सैटर्न हाउस की इंचार्ज सुदेश व प्राचार्या राज रेढू द्वारा महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। प्रार्थना सभा में छोटे- छोटे बच्चों ने बौद्ध धर्म के नियमों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने हिंदी व अंग्रेजी में अपने विचार सांझा किए। लघु नाटिका के द्वारा बच्चों ने महात्मा बुद्ध की जीवनी को प्रदर्शित किया।
Advertisement
प्रधानाचार्य अवनीश कुमार व प्राचार्या राज रेढू ने अपरिग्रह सत्यता एवं मानव कल्याण का गुण भगवान बुद्ध के जीवन से अनुसरण करने का आह्वान किया। स्कूल निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने अध्यापकों , विद्यार्थियों व अभिभावकों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी।
Advertisement
Advertisement