निजी स्कूल की कार ने ढाई साल की बच्ची को कुचला, मौके पर ही मौत
बरनाला, 21 जनवरी (निस)
बरनाला जिले में एक हादसे में एक बच्ची की जान चली गई। यहां स्कॉर्पियो कार ने मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे ढाई साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा संघेड़ा रोड पर स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ आई थी और हादसे के समय खेल रही थी। इस दौरान अचानक बच्ची को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। बच्ची को कुचलने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बच्ची के पिता सूरज कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनुपमा और ढाई साल की बेटी जोया से साथ चर्च आये थे। यहां एक प्राइवेट स्कूल की स्कॉर्पियो ने उनकी बच्ची को कुचल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से उनकी बेटी की जान गई है। जोया माता-पिता की इकलौती बच्ची थी।
वहीं, डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो चालक जसविंदर सिंह, वासी जिला सिरसा, हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि घटना से कुछ समय पहले ही बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेल रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।