For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीवरेज लीक से हाईवे का हिस्सा धंसा, ट्रक गिरा

07:24 AM Aug 02, 2024 IST
सीवरेज लीक से हाईवे का हिस्सा धंसा  ट्रक गिरा
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को पंचकूला-हरिद्वार हाईवे पर धंसी सड़क और उसमें फंसा ट्रक। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर,1 अगस्त
गांव गोलनपुरा के पास नेशनल हाईवे नंबर-344 का बड़ा हिस्सा धंस गया। सहारनपुर से अंबाला जा रहा एक ट्रक जमीन में धंस गया। जिससे हाईवे के बीचोंबीच 6 फीट गहरा गड्डा हो गया। सीवरेज का बड़ा पाइप लीक होने से सड़क धंसी। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई है। जबकि ट्रक के आगे कांवड़ियों का एक बड़ा काफिला जा रहा था, जो बाल बाल बच गये। हादसे का पता चला तो लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर एकत्रित होना शुरू हो गई। ट्रक चालक ने बताया कि उसे इस बात का पता भी नहीं चला और देखते ही देखते जब उसका ट्रक जमीन से टकराया तो वह ट्रक से बाहर जाकर गिरे। मनदीप सिंह एवं अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। सड़क बनाते समय मिट्टी कम और राखी ज्यादा डाली गई थी, जो पानी के रिसाव में बैठ गई। फिलहाल पुलिस ने एक तरफ से ट्रैफिक को बंद कर दिया है, जबकि दूसरी तरफ से ट्रैफिक चालू है। ऐसे में पानी का रिसाव कहीं दूसरी तरफ तो नहीं इसको लेकर भी अब लोग चिंतित हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और क्षतिग्रस्त सड़क को तुरंत मरम्मत करवाने के भी आदेश दिए गए हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक प्रदीप अत्री ने कहा कि हमारी टीमें मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया। हाल ही में हुई बारिश के कारण पास की पुलिया में रिसाव के कारण राजमार्ग धंस गया था। हमने तीन मशीनें लगाई हैं और दोबारा का काम तेजी से किया जा रहा है।
‘जांच कर दोषी अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई’
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सतपाल कौशिक का कहना है कि इस हाईवे को बने अभी चार वर्ष हुए हैं, अभी से इसकी इतनी बुरी हालत हो गई कि इसका एक हिस्सा जमीन में धंस गया। इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement