मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चितकारा यूनिवर्सिटी को ए-प्लस नैक एक्रिडिटेशन

06:39 AM Sep 09, 2021 IST

चंडीगढ, 8 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

चितकारा यूनिवर्सिटी को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) ने ए-प्लस रेटिंग दी है। इसके साथ ही चितकारा यूनिवर्सिटी देश के उन 5 प्रतिशत हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में शामिल हो गई है, जिनको इस तरह की बेहतरीन ग्रेडिंग मिली है। यूनिवर्सिटी ने फोर पाइंट स्केल पर 3.26 क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज (सीजीपीए) हासिल किया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम ने यूनिवर्सिटी की तीन मुख्य कारणों के लिए तारीफ की है। ये हैं- एजुकेशन इनोवेशन एंड रिसर्च के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ-सुथरा व व्यवस्थित कैंपस और इंस्टीट्यूट की लोकेशन जोकि पूरी तरह से विकसित अर्बन एरिया में में हैं, जहां पर प्लेसमेंट की बहुत ही अच्छी संभावनाएं हैं। इस उपलब्धि पर चितकारा यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक के. चितकारा ने कहा, ‘यह हमारे छात्रों, स्टाफ व फेकल्टी की कई सालों की मेहतन का नतीजा है, जिसके कारण यूनिवर्सिटी को यह पहचान मिल सकी है।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘ए-प्लस’एक्रिडिटेशनचितकारायूनिवर्सिटी