For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक होता है खिलाड़ी का जीवन’

10:54 AM Jun 16, 2025 IST
‘दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक होता है खिलाड़ी का जीवन’
सोनीपत में विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत करते पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 15 जून (हप्र)
सोनीपत से पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि खिलाड़ी का जीवन समाज के लिए भी प्ररेणादायक होता है। एक खिलाड़ी के संघर्ष रूपी प्ररेणादायक सफर से अनेक युवाओं का जीवन रोशन होता है। इसलिए खिलाड़ी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए।
पूर्व विधायक पंवार मुरथल रोड़ स्थित मामचंद वाटिका में हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दूसरी हरियाणा राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 के विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरांत खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक पंवार ने चैंयिनशिप में विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, कभी भी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर मेहनत करने वाला खिलाड़ी हमेशा सफलता को प्राप्त करता है। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एमपी सिंह, विकास सैनी, वीरेंद्र राणा, नलिन सोमानी, गणेश आहूजा, पवन, शंकर बत्रा, सुलेख गर्ग, प्रवीन कुमार व राजेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement