बॉक्सिंग मैच में खेलते खिलाड़ी को हार्ट अटैक, मौत
मोहाली, 25 फरवरी (हप्र)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इन दिनों चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप के दौरान एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चलते मैच में युवक को हार्ट अटैक आ गया। मोहित 3 दिन पहले चैम्पियनशिप खेलने के लिए आया था। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि रिंग में फाइट करते हुए युवक की गर्दन व सिर के नाजुक हिस्से पर मुक्का लगने से उसकी मौत हुई है। मृतक युवक की पहचान जयपुर के रहने वाले 21 वर्षीय मोहित शर्मा के रूप में हुई है। हालांकि मृतक का शव सिविल अस्पताल खरड़ ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया था। घटना का वीडियो सामने आया है। मोहित रिंग में प्रतिद्वंद्वी के साथ बॉक्सिंग कर रहा है। कुछेक मिनट मैच में दोनों खिलाड़ी लड़ते नजर आ रहे हैं। उसका विरोधी खिलाड़ी फाइट करता हुआ मोहित को रिंग से बाहर ले जाता है और दोनों गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी खड़े होकर रिंग में पहुंच जाते हैं। फिर अचानक मोहित रिंग में मुंह के बल गिर गया। रेफरी से तुरंत दूसरे लोगों को बुलाया और मोहित को उठाकर खरड़ के सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।