For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में डिप्टी CM व DGP सहित 44 यात्रियों को लेकर आ रहे विमान में आई खराबी, लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक 

02:20 PM Mar 24, 2025 IST
हिमाचल में डिप्टी cm व dgp सहित 44 यात्रियों को लेकर आ रहे विमान में आई खराबी  लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक 
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 24 मार्च

Advertisement

Fault in the aircraft: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इससे विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद करीब 20 से 25 मिनट तक विमान को एयरपोर्ट पर ही खड़ा रखा गया। उसके बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर के एटीआर विमान में यह तकनीकी खराबी आई। इस विमान में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा भी यात्रा कर रहे थे। जब विमान जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तब उसकी स्पीड कम नहीं हुई। इस पर पायलट को आपात ब्रेक लगानी पड़ी।

Advertisement

तकनीकी जांच के आदेश

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक केपी सिंह ने बताया कि दिल्ली से इंजीनियरों की टीम सोमवार शाम तक शिमला पहुंचेगी और विमान की तकनीकी जांच करेगी। इसके बाद मंगलवार को यही विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। मंगलवार सुबह दिल्ली से शिमला के लिए नियमित उड़ान नहीं होगी।

इस घटना के बाद दिल्ली-शिमला-धर्मशाला मार्ग की तीनों फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। धर्मशाला से विधायकों को शिमला विधानसभा सत्र में भाग लेने आना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से आना पड़ा।

विमान में थे 44 यात्री

यह 42 सीटर विमान दिल्ली से सुबह शिमला आता है और फिर शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भरता है। सोमवार को दिल्ली से शिमला लौट रहे इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 44 यात्री सवार थे। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले एयरलाइन ने यात्रियों को अलर्ट कर दिया था। यात्रियों के अनुसार, ब्रेक लगाने के बावजूद विमान नहीं रुका और रनवे के आखिरी छोर तक पहुंच गया। आखिरकार, आपात ब्रेक लगाने पर विमान रुका, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिया बयान

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्हें इस घटना की सूचना प्राप्त हुई है और वह केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से इस मामले पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि एसपी शिमला ने उन्हें जानकारी दी है, लेकिन अभी तक उपमुख्यमंत्री और डीजीपी से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जब विमान लैंड कर रहा था, तब उसकी गति नियंत्रित नहीं हुई और वह रनवे के अंतिम छोर तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, "रनवे खत्म होने के बाद जो संकेत लगे थे, विमान उसे भी पार कर गया। इसके बाद जोरदार ब्रेक लगाई गई। लैंडिंग मानकों के अनुरूप नहीं थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी व डीजीसीए ही यह बता सकते हैं कि तकनीकी खराबी क्या थी।" उन्होंने आगे कहा कि शिमला एयरपोर्ट छोटा है, इसलिए इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement