For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गौकशी के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी पिकअप गाड़ी काबू

09:31 AM Jun 27, 2024 IST
गौकशी के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी पिकअप गाड़ी काबू
Advertisement

नारनौल, 26 जून (हप्र)
गौ रक्षा दल के सदस्यों ने राजस्थान से मेवात गौकशी के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। इस पिकअप गाड़ी में दो गाय व एक बछड़ा था। गाड़ी को पकड़ने के बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत पर हरियाणा गौ रक्षा संवर्धन एवं संरक्षण एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गायों को गौशाला में भिजवा दिया गया है।
हरियाणा गौ रक्षा दल के सदस्य व रेवाड़ी के मनेठी निवासी रवि यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत रात को वह घर पर था। तब गौ रक्षा दल महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष संदीप का फोन आया कि उन्होंने एक पिकअप गाड़ी जिसमें गाय गौकशी के लिए ले जाई रही है, वह नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव सुराणा से आगे निकली हैं। सूचना मिलने के बाद उसने अपनी गौरक्षक टीम को लेकर उनको पकड़ने के लिए निकल गए। जब वे नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास पहुंचे तो वहां से उन्होंने उस गाड़ी को जाते हुए देखा। जिसको उन्होंने रुकवा कर पकड़ लिया। चैक करने पर पाया कि पिकअप गाड़ी में दो गाय व एक बछड़ी थी। इस पर उन्होंने ड्राइवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजस्थान के शिमला निवासी रोशन बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम लालचंद बताया। जो उसके साथ ही शिमला गांव का है। लालचंद ने बताया कि उन्होंने यह गाय राजस्थान के गणेशपुर से उठाई हैं तथा इनको वे मेवात में लेकर जा रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने दोनों व्यक्तियों तथा गाय को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रवि यादव की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×