मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्तेदार के साथ नहर में नहाने गये व्यक्ति की डूबने से मौत, 17 घंटे बाद मिला शव

07:09 AM Jun 29, 2025 IST

टोहाना (निस)

Advertisement

गांव धारसूल कलां में साढ़ू के घर बच्चा होने पर रखे गए कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए नवीन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने करीब 17 घंटों के बाद सुबह 10 बजे जापतेवाला पुल के पास से शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार बरवाला निवासी नवीन कुमार (30) यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने साढ़ू अमित कुमार के घर घारसूल कलां आया था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे नवीन रिश्तेदार सोनू के साथ फतेहाबाद ब्रांच नहर में नहाने गया था तो पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही कुलां चौकी पुलिस और रिश्तेदारों ने नहर में उतरकर नवीन की तलाश शुरू की। शनिवार सुबह नहर में पानी का स्तर कम होने पर एसडीआरएफ टीम के सहयोग से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। सुबह 10 बजे जापतेवाला पुल के पास से शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement
Advertisement