मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकली पुलिस अफसर बनकर एक व्यक्ति को ठगा

10:19 AM Dec 03, 2024 IST

भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
शहर की चिरंजीव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे मूलरूप से उत्तरप्रदेश निवासी एक व्यक्ति को उसकी लापता लड़की मिलने का झांसा देकर जालसाजों ने ठगी का शिकार बना लिया। उसने घटना की शिकायत पुलिस को दी। सिटी थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मूलरुप से उत्तर प्रदेश निवासी पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह माली का काम करता है। उसकी 24 वर्षीय लड़की 13 नवंबर 2024 को बिना बताए घर से कहीं चली गई। जिसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस में उसने दर्ज करवाई थी। वे लडक़ी को पिछले कई दिनों से तलाश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिली। कल उसके फोन पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे कहा कि वह सिटी थाना से बोल रहा है। उन्हें आपकी लड़की चांदनी चौक, दिल्ली से मिल गई है, जिसको लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। जिसके लिए तुम्हारा दस हजार रुपए खर्चा लगेगा और 10 हजार रुपए भेज दो। जिस पर उसने कहा कि उसके चार हजार रुपए हैं। पीडि़त पिता ने सीएससी सेंटर पर जाकर 4000 रुपए उनके बताए अनुसार उनके खाता में डलवा दिए।
उन्होंने कहा कि तुम बाकि 6000 रुपए एक घंटे बाद डलवा देना। रुपए डलवाने के बाद वह सिटी थाना भिवानी चला गया और उसने अपनी बेटी की तलाश बारे पूछा तो बताया कि अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वहां जाने पर पुलिस ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।

Advertisement

Advertisement