For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रायपुर रानी में अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वाला गिरफ्तार

06:51 AM Feb 27, 2025 IST
रायपुर रानी में अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वाला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

रायपुर रानी, 26 फरवरी (निस)
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रतीक मेडिकल हॉल से अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान करण राणा, निवासी गांव हरिपुर के रूप में हुई है। अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरुणदीप (पीएनडीटी, सिविल सर्जन कार्यालय, पंचकूला) की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने दो महीने की गर्भवती महिला को भी टीम का हिस्सा बनाया।
महिला प्रतीक मेडिकल हॉल पहुंची और गर्भपात किट मांगी। आरोपी ने बताया कि किट दुकान में उपलब्ध नहीं है और वह उसे बाहर से लाकर देगा। कुछ देर बाद आरोपी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से किट लाया और जैसे ही उसने महिला को सौंपा, पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसकी मोटरसाइकिल से चार और अवैध किट बरामद हुईं।
पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह किट कहां से लाता था और किन-किन लोगों को इसकी आपूर्ति करता था।
थाना प्रभारी एसएचओ सोमवीर ढाका ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मेडिकल हॉल के रिकॉर्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि कहीं इससे पहले भी ऐसी कोई गतिविधि तो नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement