मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाइनेंसरों से तंग व्यक्ति ने दी जान, वीडियो में लिए आरोपियों के नाम

06:42 AM Oct 08, 2024 IST

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 7 अक्तूबर
जींद में फाइनेंसरों से तंग आकर लोगों की जान जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसमें अब जींद की चाबरी कॉलोनी के पवन का नाम जुड़ा है, जिसने फाइनेंसर से तंग आकर सल्फास की गोलियां निगल कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले पवन ने वीडियो में सभी आरोपियों के नाम लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में चाबरी कालोनी निवासी सोनिया ने बताया कि उसकी शादी करीब 19 साल पहले पवन के साथ हुई थी। उसके पति ने नाई की दुकान की हुई थी। पवन ने कुछ लोगों से कई साल पहले रुपये लिए थे और उनका पूरा हिसाब कर दिया था। उसके पति ने उसे बताया कि हिसाब करने के बाद भी सिवाहा गांव निवासी मनजीत, सचिन पुत्र रणवीर और मेहरड़ा गांव निवासी सचिन पुत्र विरेंद्र, अशोक नैन निवासी अर्बन एस्टेट उसे रुपयों का ब्याज लेने के लिए तंग कर रहे हैं। मनजीत ने रजबाहा रोड पर फाइनेंस आफिस बनाया हुआ है, तो सचिन ने सब्जी मंडी पर कार्यालय किया हुआ है। आरोपी कई बार उसके घर आकर धमकी देकर गए और गाली-गलौज करते हैं। सोनिया ने बताया कि इंडसइंड बैंक में लगे शुभम मोर ने उसके पति पवन कुमार से 56 हजार रुपये लोन करवाने के नाम पर लिए थे, लेकिन लोन नहीं कर रहा था। बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसका लोन नहीं किया। आरोपियों से तंग आकर ही उसने सल्फास की गोली खा ली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक पवन की पत्नी सोनिया की शिकायत पर मनजीत निवासी सिवाहा, सचिन निवासी गांव सिवाहा, मेहरड़ा गांव निवासी सचिन, अर्बन एस्टेट निवासी अशोक नैन,
बैंक कर्मचारी शुभम नैन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। फाइनेंसरों से तंग आकर जींद में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement