जुलाना में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
जुलाना (निस) :
जुलाना कस्बे में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 13 निवासी करीब 32 वर्षीय राकेश बृहस्पतिवार सुबह मोनोब्लॉक मोटर से पानी भर रहा था। पानी भरते समय अचानक पानी की पाइप निकल गई। वह उसे ठीक करने लगा तो इस दौरान मोटर से करंट लग गया, जिससे राकेश जमीन पर गिर गया। गंभीर अवस्था में परिजन उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये, जहां पर चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जुलाना मंडी चौकी इंचार्ज मोनिका ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक राकेश के परिवार में पत्नी, एक पांच वर्षीय लडक़ी और एक तीन वर्षीय लड़का है। राकेश की मौत के बाद जहां उसकी पत्नी की मांग का सिंदूर उजड़ गया वहीं, उसके दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। राकेश की मौत से परिवार व क्षेत्र भर में मातम छा गया।