कैंटर में पंजाब की 96 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाता व्यक्ति काबू
06:48 AM Mar 10, 2025 IST
Advertisement
डबवाली, 9 मार्च (निस)
जिला पुलिस डबवाली के एंटी नारकोटिक सैल ने कैंटर में खाली प्लास्टिक क्रेटों के नीचे पंजाब की 96 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जाता एक व्यक्ति काबू किया है। बरामद शराब में अग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व मैकडोवल मार्का की करीब 12,00 बोतलें हैं, जिसकी करीब 25 लाख रुपये मानी
जा रही है। आरोपी की पहचान विजय कुमार वासी सदलपुर (हिसार) के तौर पर हुई है। एएनसी स्टाफ के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान डबवाली-सिरसा रोड पर रोहिडावाली बस स्टैंड के निकट कैंटर को रुकवाया गया। तलाशी के दौरान कैंटर में प्लास्टिक के क्रेटों के नीचे से करीब 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी चालक विजय कुमार ने बताया कि वह शराब की खेप को पंजाब से हिसार जा रहा था।
Advertisement
Advertisement