For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुरानी सब्जी मंडी के परिसर में माशाखोरों के लिए बनेगा पक्का शेड

09:08 AM Jun 11, 2025 IST
पुरानी सब्जी मंडी के परिसर में माशाखोरों के लिए बनेगा पक्का शेड
Advertisement

पानीपत, 10 जून (वाप्र)
शहरी विधायक प्रमोद विज ने सोमवार को सनौली रोड पुरानी सब्जी मंडी परिसर का दौरा किया। सब्जी विक्रेताओं द्वारा लम्बे समय से सब्जी बिक्री स्थान हस्तांतरण को लेकर पानीपत नगर निगम मेयर कोमल सैनी से लगातार स्थान न बदलने को लेकर मांग की जा रही थी। विज ने सब्जी विक्रेताओं की बात को ध्यान में रखकर मेयर और स्थानीय पार्षद अमित नारंग, कमल अरोड़ा और रॉकी गहलोत की रायशुमारी के पश्चात यह निर्णय लिया कि माशाखोर के सब्जी विक्रय का स्थान नहीं बदला जाएगा व जिस स्थान पर वह काम कर रहे हैं, उस स्थान की चारदिवारी कर पक्के शेड का निर्माण किया जाएगा। लाइट, बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध कराया जाएगा। विधायक विज ने कहा कि आने वाली निगम की बैठक में यह प्रस्ताव पारित करके पास किया जाएगा। विधायक प्रमोद विज व मेयर कोमल सैनी के इस निर्णय पर माशाखोरों ने कहा कि उनके इस फैसले से उनका रोजगार बचा है जिसके लिए वे सभी जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हैं। विधायक प्रमोद विज ने सोमवार की सुबह अनाज मंडी के नजदीक स्थित नई सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान विज ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से न होने पर उनपर फटकार लगाईं एवं सफाई व्यवस्था ठीक करने हेतु हर रोज झाड़ू लगाने एवं नियमित कूड़ा उठान और कचरा प्रबंधन हेतु कूड़ेदान रखवाने के निर्देश दिए, वहीं व्यापारियों को कार्यस्थल पर बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो, इस बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। विज ने अपने कार्यक्रमों के क्रम में सनौली रोड पर आने वाले मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सड़क के दोनों ओर नाले की सफाई का निरीक्षण किया एवं नाले की शीघ्र सफाई हेतु आदेश दिया। विधायक प्रमोद विज ने मॉडल टाउन फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित अपना पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया|

Advertisement

Advertisement
Advertisement