For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘समाज से नशा समाप्त करने के लिए जन आंदोलन बनाना पड़ेगा’

08:38 AM Jul 05, 2023 IST
‘समाज से नशा समाप्त करने के लिए जन आंदोलन बनाना पड़ेगा’
नारायणगढ़ में मुख्यातिथि एस पी अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा को सम्मानित करते ह्यूमन राइटस वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारी।-निस
Advertisement

नारायणगढ़, 4 जुलाई (निस)
नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत दी ह्यूमन राइट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह बड़ागढ़ की अध्यक्षता में शहजादपुर में नशे के खिलाफ आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर एसडीएम सी. जया शारधा ने शिरकत की और नशे की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक किया। मुख्यातिथि रंधावा ने कहा कि नशे आज के समय में एक बड़ी समस्या है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में भी आयोजित किये गये हैं। ह्यूमन राइटस वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह बड़ागढ़ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा मानवाधिकार व समाज कल्याण के लिए किये गये कार्यों के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए सभी लोग मिलकर काम करें। इस अवसर पर डीएसपी आदर्श दीप सिंह, बीडीपीओ नेहा शर्मा, थाना प्रभारी, पंचायत समिति चेयरपर्सन सुखवंत कौर, वाईस चेयरमैन राहुल तंदवाल, राम गोपाल वालिया, अमरनाथ ढींगरा, सुदेश वर्मा व रेखा शर्मा भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×