मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US News: अमेरिका में नौका घाट का एक हिस्सा ढहा, कम से कम सात लोगों की मौत

09:18 AM Oct 20, 2024 IST
सांकेतिक फोटो

सैपेलो द्वीप (अमेरिका), 20 अक्तूबर (एपी)

Advertisement

US News: अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के सैपेलो द्वीप में नौका घाट (डॉक) का एक हिस्सा ढह जाने से शनिवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी इसे संचालित करने वाली सरकारी एजेंसी के प्रवक्ता ने दी।

जॉर्जिया के प्राकृतिक संसाधन विभाग के प्रवक्ता टायलर जोन्स ने बताया कि कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जोन्स ने कहा कि अमेरिकी तट रक्षक बल, मैकिन्टोश काउंटी का अग्निशमन विभाग, जॉर्जिया का प्राकृतिक संसाधन विभाग और अन्य विभाग के कर्मचारी पानी में अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement

जोन्स ने बताया कि घाट पर एक ‘गैंगवे' ढह गया और लोग पानी में गिर गए। यह हादसा उस दौरान हुआ जब द्वीप पर अश्वेत गुलाम वंशजों से जुड़े छोटे गुल्ला-गीची समुदाय के लोगों की भीड़ जश्न मनाने के लिए एकत्र हुई थी। सैपेलो द्वीप सवाना से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में है और मुख्य भूमि से नाव द्वारा पहुंचा जा सकता है।

Advertisement
Tags :
America Boat Beach AccidentAmerica NewsHindi Newsअमेरिका नौका तट हादसाअमेरिका समाचारहिंदी समाचार