For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋषि कॉलोनी में 12 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

10:28 AM May 12, 2025 IST
ऋषि कॉलोनी में 12 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क
सोनीपत में रविवार को पार्क में लोगों से संवाद करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 11 मई (हप्र)
नगर निगम क्षेत्र में पार्कों के सुधार पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की जायेगी जिसमें झूले, जिम, दीवारों की मरम्मत व फुटपाथों का निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा ऋषि कॉलोनी में दिव्य नगर योजना के तहत 12 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से भव्य पार्क का निर्माण होगा।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि सेक्टर-14 के पार्कों की मरम्मत का 93 लाख, सेक्टर-15 के पार्कों का 2.30 करोड़, सेक्टर-23 में एक करोड़ रुपये से मरम्मत के काम चल रहे हैं जबकि सेक्टर-12 व सेक्टर-13 तथा अन्य पार्कों के एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं।
रविवार को विभिन्न पार्कों का दौरा करते हुए मेयर ने सैर करने आये लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि रेवली, शाहपुर व गढ़ शाहजहांपुर में भी पार्क का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े 160 से ज्यादा पार्क है जिनमें ज्यादातर का रखरखाव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कर रही है।
बाद में बनेगा मल्टीपर्पज हाल
मेयर ने बताया कि ऋषि कॉलोनी में पार्क में पहले चरण में पार्क निर्माण किया जायेगा और दूसरे चरण में मल्टीपर्पज हाल तथा अन्य सुविधाएं विकसित की जायेगी जिस पर 26 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि ड्रेन नंबर-6 पूरी तरह कवर होने के बाद सड़क के साथ-साथ सुंदर ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है जो पार्क की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 2014 से 2019 के भाजपा सरकार के कार्यकाल में शहर की गंदगी वाले स्थान पर भव्य पार्कों का निर्माण करवाया गया था और अभी शुभम गार्डन, सेक्टर-12, कबीरपुर वाटर वर्क्स तथा राठधना रोड पर बैंयापुर की जमीन में भी पार्क बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement