करनाल में ट्रैफिक के लिए बनाया नया रूट, किया वन-वे
करनाल, 5 फरवरी (हप्र)
करनाल शहर के बीचोंबीच फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बृहस्पतिवार से फ्लाईओवर के सेकेंड फेज पर काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए नया रूट बनाया है। हूडा के एसडीओ सुभाष शर्मा ने बताया कि फ्लाईओवर का काम चल रहा है, प्रथम फेज में 7 पिलरों की नींव का काम पूरा हो चुका है, अब सेकेंड फेज पर काम शुरू होगा। इसके लिए ट्रैफिक रूट बदला गया है और यहां ट्रैफिक वनवे रहेगा। जो वाहन चालक जीटी रोड करनाल की ओर आएगे, वे कर्ण मार्केट से अंदर आएंगे और आगे बढ़ेंगे। इसी तरह बस स्टैंड से जीटी रोड जाने वाले वाहन चालक सब्जी मंडी के पास ट्रैफिक पुलिस चौकी से सब्जी मंडी के अंदर से घूमकर आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखकर रूट प्लान बनाया है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का सेकेंड फेज खेड़ा चौक से सब्जी मंडी चौक तक काम किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि फ्लाईओवर 122 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमें 85 पिलर होंगे।
विधायक जगमोहन आनंद ने बताया कि जब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, शहर की तस्वीर बदल जाएगी। विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।