मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास के नाम पर लूट का नया कार्यक्रम हो रहा लॉन्च

11:07 AM Jul 24, 2024 IST
Advertisement

अम्बाला, 23 जुलाई (हप्र)
अम्बाला छावनी में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई की अगुवाई में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत आज बाजारों में कैंपेनिंग के तहत बाजारों में शॉप टू शॉप अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची चित्रा सरवारा ने अम्बाला छावनी में चल रहे कथित सौन्दर्यकर्ण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छावनी को असली मायनों में डेवलपमेंट चाहिए ना कि दिखावे की डेकोरेशन। चित्रा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अम्बाला छावनी में विकास के नाम पर रोजाना लूट का नया कार्यक्रम लॉन्च हो रहा है। कहीं बनाने के नाम पर कहीं तोड़ने के नाम पर दोनों हाथों से जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है या खाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 2 साल पहले ही पूरे सदर बाजार में रोड के बीचों बीच फैंसी स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी जो कि ठीक अवस्था में चल भी रही थी लेकिन अब एकदम से फिर, ठीक उसी जगह पर, खंबे बदलकर फिर से नयी फैंसी लाइटें लगाई जा रही हैं जिस पर जनता खुद सवाल उठाने लग गई है कि ये कैसा विकास है और किसका विकास है।
चित्रा ने कहा कि दूसरी तरफ सदर बाजार में दुकानों के आगे रेम्प बनाने का काम चल रहा है जिसका कोई लेवल या मापदंड निर्धारित नहीं किया गया है। नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा ये भी नही देखा जा रहा कि रेम्प दुकान के अंदर से भी ऊंचे बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे ऊंचे रेम्प बनने से थोड़ी सी बरसात में दुकानों के अंदर पानी घुस जाएगा जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान होगा। पहले ही तोड़ने और बनाने के चक्कर में बाजारों की दुकानों पर काम नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement