स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नये मंच का गठन, 16 को सोनीपत में धरना देंगे लोकसेवक
सोनीपत, 9 जून (हप्र)
लोक सेवक एडवोकेट देवेंद्र गौतम ने कहा कि सोनीपत के नागरिक अस्पताल में खस्ता हाल हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर 16 जून को जिला नागरिक अस्पताल में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को लोक सेवक देवेंद्र गौतम ने आयोजित प्रेस वार्ता में जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाली को लेकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। गायनी वार्ड में रोस्टर प्रणाली का पालन नहीं हो रहा। कई डाक्टरों के चार्जशीट होने के बावजूद उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है। देवेंद्र गौतम ने हाल ही में टब में डूबी बच्ची की मौत पर कहा कि समय पर बेहतर इलाज मिलता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने मांग की कि ओपीडी काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। साथ ही उन्होंने अन्याय के खिलाफ न्याय युद्ध मंच नाम से एक गैर राजनीतिक संगठन के गठन की घोषणा की है। मंच के माध्यम से सभी दलों के नेताओं को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 16 जून को नागरिक अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर योगेश पाल, वंश आर्य, शेर मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।