For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुलकाना में 15 करोड़ की लागत से बनेगी नई आईटीआई

06:22 AM Jan 18, 2025 IST
चुलकाना में 15 करोड़ की लागत से बनेगी नई आईटीआई
Advertisement

समालखा,17 जनवरी (निस)
चुलकाना गांव मे सरपंच सतीश छौक्कर की मौजूदगी में विधायक मनमोहन भड़ाना ने शुक्रवार को करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाली आईटीआई की नींव रखी। इसमें रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाएंगे।
इससे पूर्व विधायक मनमोहन भड़ाना का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र को आईटीआई की सौगात देते हुए भवन निर्माण की विधिवत पूजा अर्चना कर नींव रखी। इस दौरान विधायक मनमोहन भड़ाना ने अपने संबोधन में कहा कि इस आईटीआई के बनने से युवा विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बनने से विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने उपरांत आईटीआई में विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके लिये रोजगार के नये अवसर सर्जित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना होगा। घर के पास ही शिक्षा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के करिअर के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।
वही चुलकाना सरपंच सतीश छौक्कर ने आईटीआई भवन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गांव में आईटीआई भवन बनने का मतलब सिर्फ एक भवन का बनना नहीं बल्कि सपनों के सच होने जैसा है, जहां तकनीकी शिक्षा ग्रहणकर युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे। जिससे क्षेत्र के विकास का इतिहास लिखा जाएगा। इस अवसर पर श्रीश्याम मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोशन लाल छौक्कर, रामपाल मैम्बर, दिनेश उर्फ पिन्ना, विकास छौक्कर, विकास उर्फ बिकका, मोहित रोहिला, अमित छौक्कर, अशोक छौक्कर, जगपाल छौक्कर, नरेंद्र छौक्कर, मलखान फौजी, देवा पंच, ओमप्रकाश, कैप्टन इल्म सिंह छौक्कर, तर्ष पाल छौक्कर, सहाब सिंह, मास्टर हवासिंह, ड़ॉ. सुभाष आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement