नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर की नयी पहल
राजपुरा,19 जनवरी (निस)
प्रदेश में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजपुरा ट्रैफिक पुलिस द्वारा रविवार को ट्रैफिक इंचार्ज गुरबचन सिंह की अगुवाई में ट्रैक्टर ट्रालियों, ट्रकों सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेल्मेट लगाने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, ऑटो टैक्सी वाहनों में अधिक सवारी न बैठाने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। इस दौरान टाहली वाला चौक पर हेल्मेट लगाकर दोपहिया वाहन व सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वालों को ट्रैफिक इंचार्ज गुरबचन सिंह व उनकी टीम द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। समाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वाहनों पर अवैध रूप से लगाये गये हूटर, काली फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर आदि को वाहन से निकाल लें,अन्य इन वाहनों को जब्त कर सख्त चालान किये जाएंगे।